नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- अमेरिका के कैलिफोर्निया से दिन दहाड़े डकैती का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने महज कुछ ही सेकेंड्स में पूरी ज्वेलरी शॉप लूट ली। घटना को करीब 25 लोगों की गैंग ने मिलकर अंजाम दिया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डकैतों को दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। यह डकैती सोमवार को सैन फ्रैंसिस्को से लगभग 34 मील दूर में स्थित हेलर ज्वैलर्स नाम के दुकान में हुई है। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान में अचानक कुछ नकाबपोश घुस आए और आते ही तोड़ फोड़ शुरू कर दी। इनमें से कुछ शख्स के पास बंदूक और अन्य हथियार भी थे। कुछ अन्य डकैत तेजी से गहनों को लूटने में लग गए। लेकिन इस बार, उन्होंने भागने के लिए गोलियां...