लखनऊ, अप्रैल 14 -- काकोरी के आंबेडकर जयंती इलाके में सोमवार सुबह दो मकानों के ताले तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों के माल पार कर ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। मौंदा में रहने वाले प्रापर्टी डीलर सोमवार सुबह पत्नी बच्चों और पड़ोसी जंगबहादुर अपने परिवार के साथ आंबेडकर पार्क में घूमने गए थे। इस बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दोपहर दोनों परिवार लौटे तो अपने घरों के ताले टूटे पड़े देखकर अवाक रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर आठ लाख के जेवर और कुछ नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, जंगबहादुर ने घर से चार हजार की नकदी और दो लाख रुपये के जेवर पार कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रह...