मथुरा, नवम्बर 3 -- थाना राया अंतर्गत बलदेव रोड पर कोल्ड स्टोरेज के समीप दिनदहाड़े पखवाड़े पूर्व बच्चों के साथ घरेलू सामान लेने जा रहे व्यक्ति पर बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से नामजद बुलट सवारों ने फायरिंग कर दी। इससे वह बाल-बाल बच गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर नामजद चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार रात गांव गैयरा, राया निवासी मुकेश की तहरीर पर राया पुलिस ने चार सगे भाई समेत पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 17 अक्तूबर शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने बच्चों के साथ गांव से राया घरेलू सामान लेने जा रहा था। बताते हैं कि रास्ते में गांव से राया की ओर जाने वाले मार्ग पर बल्देव कोल्ड स्टोन के समीप उसे बाइक सवार...