हापुड़, जनवरी 30 -- गांव परतापुर में गुरूवार को बंद मकान को चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दिन दहाड़े चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव परतापुर निवासी परवीन बैमग ने बताया कि मां मिजाजन मकान में अकेली रहती है। पिता की काफी समय पूर्व मौत हो गई थी। दो दिन पूर्व मां सिंभावली हमारे पास आ गई थी। गुरूवार को सूचना मिली कि मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मां के साथ मौके पर जाकर देखा तो चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से तीस हजार रुपये की नगदी को चुरा लिया और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। दिन दहाड़े चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर ...