जामताड़ा, जनवरी 22 -- दिन दहाड़े घर के सामने रखी बाइक की चोरी मिहिजाम, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मेन रोड कानगोई इलाके से गुरुवार को दिन दहाड़े चोरों ने घर के सामने रखी बाइक को टपा कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित चिरेका कर्मी सुरेश कुमार शर्मा ने थाना में बाइक चोरी की बाबत शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक को घर के सामने स्टैंड कर खाना खाने गए। खाना खाने के बाद जब वे ड्यूटी जाने के लिए निकले तो घर के सामने ब्लू रंग की हीरो ग्लैमर बाइक संख्या (जेएच21जी/1936) को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद थाने में चोरी की बाबत शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी गई बाइक और चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...