आगरा, जून 20 -- आगरा। आगरा कैंट क्षेत्र स्थित एनसी वैदिक इंटर कॉलेज में कुछ चोर दिन दहाड़े चोरी करने को घुस गए। शिक्षकों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह ने बताया कि 19 जून दोपहर ढाई बजे चोरी की नियत से कुछ युवक कॉलेज में घुस आए। कॉलेज से लोहे की पाइप, टोटी और अन्य सामान लेकर भागने लगे तभी शिक्षकों ने एक युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...