एटा, जुलाई 18 -- दिनदहाड़े बस स्टैंड कार में डालकर अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। गुरुवार से अपहरण कर गाड़ी में डाल जे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)। कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी जितेन्द्र कुमार गुरुवार को बस स्टैंड पर मौजूद थे। इसी समय आशू गुप्ता उर्फ रितिक गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र सुधीर गुप्ता निवासी बाग का नगला बनगांव रोड, सुमित यादव पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी लिमरा स्कूल के पीछे पराग डेयरी, किशन गुप्ता पुत्र अबधेश चन्द्र गुप्ता निवासी बनगांव रोड पहुंच गए। एक आरोपी ने जितेंद्र के गले में बेल्ट का फंदा डालकर खींच ले गए। गाड़ी में डालने लगे। जब उसने गाड़ी में ज...