पीलीभीत, नवम्बर 26 -- मझोला। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बोर्ड पर मझोला कसबे में बने यूपी गेट का सौंदर्यीकरण करा दिया गया है, जो शाम होते ही जगमगाने लगता है। दिन ढलते ही यूपी गेट जगमग हो उठता है, जो देखते ही बनता है। टनकपुर हाईवे से गुजरने वाले लोग एक बार तारीफ करते नजर आते है। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा मझोला से जब आप खटीमा से यूपी में प्रवेश करेंगे तो मझोला बार्डर पर यूपी गेट को देखते ही जगमग हो रहे हैं, जिसको देखते ही लोग सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं, जो पीलीभीत जनपद की पहचान बना हुआ है, जिस पर यूपी गेट के नाम से पीलीभीत बांसुरी नगरी रंग बिरंगी लाइटों से रोशन दिखती है। यूपी गेट को नगर पंचायत के अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह ने बेहतर तरीके से सजाया गया है जो कि लोगों के लिए अच्छी पहल और रोमांचित करती ह...