गंगापार, अप्रैल 7 -- इलाकाई पुलिस की लापरवाही से यात्रियों को आवागमन में भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर है, जहां भटौती व कोहड़ार सहित विभिन्न पहाड़ियों पर स्थित क्रसर प्लांटों से शहर की ओर जाने वाले गिट्टी लदे डंपर व अन्य वाहन दिन ढलने के बाद पहले पहुंचने के चक्कर में सड़क घेरकर खड़े हो जाते हैं। धरावल गांव के सत्यम शिवम तिवारी व संजय मिश्र ने बताया कि गिट्टी लदे वाहन जल्दवाजी के चक्कर में कोहड़ार बाजार से बैहरना गांव तक सड़क पर दोनों ओर खड़े हो जाते हैं, जिससे इस सड़क से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए रास्ता नहीं बचता। लोगों का कहना है कि मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर बेंदौं गांव के सामने स्थित टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गिट्टी लदे प्रयागराज शहर की ओर जाने वाले वाहन कोहड़ार वाया करछना से रामप...