अररिया, नवम्बर 12 -- पांच बजे शाम तक जिले का औसत लगभग 68 प्रतिशत अररिया, संवाददाता मंगलवार को जिले में छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान देखने को मिला कि दिन चढ़ने के साथ साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। आलम ये रहा कि शाम पांच बजते बजते जिले में औसत मतदान का प्रतिशत लगभग 68 पहुंच गया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सुबह पहले दो घंटे मतदान की गति धीमी रही। सात से नौ बजे के बीच नरपतगंज के 16, रानीगंज में 15 से कुछ अधिक, फारबिसगंज के 15.55, अररिया के 14.47, जोकीहाट में लगभग 15 और सिकटी में 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि अगले दो घंटे में यानी दोपहर 11 बजे तक नरपतगंज में मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 32.91 हो गया। वहीं रानीगंज में 31, फारबिसगंज में 32, अररिया में 29...