मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। आरडीएंड डीजे कालेज में बने मतगणना केन्द्र में मुंगेर के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से आरंभ हुई। मतगणना के प्रथम राउंड से ही तीनों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी बढ़त बनाए रहे। शुरूआत में तीनों विधानसभा के एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों में कांटे का टक्कर नजर आया। परंतु दिन चढ़ने के साथ तीनों विधानसभा से एनडीए प्रत्याशियों के जीत का फासला बढ़ता चला गया। और अंतत: तीनों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों ने जोरदार जीत दर्ज की। सबसे अधिक अंतर से तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने जीत दर्ज की। 25 राउंड की समाप्ति के बाद हार सुनिश्चित देख महागठबंधन के तीनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केन्द्र से बाहर निकलने लगे। --------------------------- मतगण...