झांसी, दिसम्बर 12 -- सर्दी टॉर्चर करने लगी है। गुरुवार दिन में आकाश साफ रहा। खिली धूप ने बंदों के चेहरे खिला दिए। वहीं शाम गहरी होते ही सर्दी ने सितम ढाना शुरू किया। हर तरफ घरों में अंगीठी, बरोसी, हीटर, रूम हीटर, ब्लोअर का सहारा लेना पड़ता तो सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का। गुरुवार को न्यूनतम 10 डिग्री पर टिक गया। जबकि अधिकतम पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया। शाम गहरी होते ही सर्दी ने जोरदारी से झटका दिया। जिससे रात होते-होते सर्दी के तेवर इतने सख्त थे कि बंदों में घरों में ही मुनासिब समझा। खुले आकाश के नीचे बसर करने वालों का बुरा हाल हुआ। लोग इधर-उधर जलावनी ढूंढकर सर्दी से किनारा करते दिखे। गुरुवार सुबह से पूरब-पश्चिम, उत्तर दिशाओं से 8 से 10 किमी रफ्तार से चल रही शीतलहर सितम ढाती दिखीं। जिससे शहरी तन से गर्म कपड़े नहीं हटा सके। सुबह 6.52 बजे सू...