आगरा, फरवरी 7 -- जनपद में बूंदाबांदी के बाद चटक धूप निकलने लगी है।, जिससे दिन के समय में तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने लगा है। ऐसे में बढ़ते तापमान को लेकर किसानों को खेत में खड़ी गेंहू, जौ, मटर समेत अन्य फसलों की पैदावार को लेकर चिंता सताने लगी है। कृषि अधिकारी भी असमय बढ़े तापमान को फसलों के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं। हालांकि चटक धूप के साथ चल रहीं पछुआ हवाओं से किसानों को कुछ राहत बनी हुई है। मौसम विभाग आगामी कुछ दिनों में दिन के समय में चार डिग्री तापमान और बढ़ने के संकेत दे रहा है। जनपद में गेंहू, जौ व अन्य फसलों की बुवाई दिसंबर माह के अंत तक हुई है। यह फसलें अभी काफी छोटी हैं, जबकि अन्य फसलों में भी बालियां आदि नहीं आईं हैं। इन सभी फसलों को अच्छी पैदावार के लिए ठंड, कोहरा आदि की जरूरत है। जबकि मौसम में दिन के समय चटक धूप खिलने से ताप...