बोकारो, मई 17 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यो को लेकर पहुंचे लोग इन दिनों बगैर कार्य वापस लौटने को विवश है। दूर दराज के पंचायत गांवों से पहुंचे ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है। विगत दस दिनों से अंचल के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मी सुबह से शाम तक कार्यालय से गायब रहते है। इस बाबत बिजुलिया पंचायत के ग्रामीण श्यामल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से चास अंचल कार्यालय नाईट कार्यालय बन गया है। सुबह -10 बजे से शाम - 4 बजे तक अंचल में सीओ, सीआई, प्रधान लिपिक, राजस्व कर्मचारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी गायब रहते है। शाम- 5 बजे से लेकर देर शाम तक अंचल के पदाधिकारी सहित राजस्व कर्मचारी परिसर क्षेत्र में संचालित निजी कार्यालयों में नाईट कार्यालय चलाया जाता है। ग्रामीणों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। इस बाबत माले के वरीय...