कटिहार, नवम्बर 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता चार दिनों तक जारी रहे मोंथा चक्रवात की वजह से लगातार बादलों से ढका रहने वाला आसमान अब पूरी तरह साफ हो चुका है। रविवार की शाम से ही मौसम ने करवट लेना शुरू किया और सोमवार की अहले सुबह लोगों का स्वागत हल्की धूप और मंद पुरवा हवा ने किया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि और रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। 29 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण-पूर्वी हवाएं छह से बारह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे मौसम शुष्क और सुहावना बना रहा। उन्होंने बताया कि नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ने लगी...