कटिहार, फरवरी 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के इलाके में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न इलाके में 40 फीसदी बादल छाये रहने के साथ-साथ देर शाम तक बूंदा-बांदी की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंंटे तक हवा की दिशा में परिवर्तन की संभावना है। रविवार को पुरवा हवा के बदले दक्षिणी हवा चलने की संभावना जतायी जा रही है। जबकि सोमवार से लगातार पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा। मौसम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार से लगातार तीन दिनों तक रात के तापमान में कमी आने की संभावना है। 29 डिग्री र...