मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिन के खाने पर रात 12 बजे के बाद हेडमास्टरों की नींद टूट रही है। बड़ी संख्या में हेडमास्टर रात 12 बजे के बाद मध्याह्न भोजन का हिसाब दे रहे हैं। रात 12 बजे के बाद रिपोर्ट देने वाले स्कूलों पर सख्ती की गई है। इसके लिए सूबे में 500 से अधिक स्कूलों के हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी। केंद्र सरकार ने देर रात दी जानी वाली रिपोर्ट खारिज कर दी है। शाम 4 बजे तक ही उस दिन के बच्चों की संख्या, खाने का हिसाब समेत अन्य रिपोर्ट देनी है। रात 12 बजे और इसके बाद रिपोर्ट देने वाले स्कूलों को दी जाने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है। मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है। डीपीओ करेंगे भुगतान तो होगी वसूली बिहार राज्य मध्याह्न भोजन के निदेशक विनायक मिश्र ने इसे लेकर सभी जिले...