गढ़वा, नवम्बर 10 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र के धुरकी में बालू माफिया कनहर नदी से दिन के उजाले में बालू का खनन और परिवहन करा रहे हैं। नदी में बाढ़ का पानी कम होते ही बालू का खनन के लिए माफिया पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर लेकर नदी के बहते पानी में उतर गये। दिन के उजाले में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। दिन भर नदी में मशीनें गरज रही हैं। बालू माफिया तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर बेधड़क कनहर नदी के किनारे बालचौरा और झबरी कहुआ घाट से दिन भर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। माफियाओं ने मेन रोड से बालचौरा कनहर नदी के किनारे बालू घाट तक जाने के लिये जंगल में जेसीबी मशीन से बाकायदा सड़क बना दिया है। पिछले कई दिनों से बालचौरा और झबरी कहुआ घाट पर नदी में सुबह से शाम तक जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर पर बालू की लोडिंग की जा रही है। उसे नद...