बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- नूरसराय बाजार में सुबह में घर में घुसे चोर चंडी में शाम को छह बजे ही घर में गयी चोरी फोटो : नूरसराय चोरी-नूरसराय के मिलपर इलाके में रविवार को चोरी के बाद घर में बिखरा सामान। नूरसराय/चंडी, हिन्दुस्तान टीम। रात तो छोड़िये अब दिन में भी आपका घर चोरों से सुरक्षित नहीं है। 12 घंटे के अंदर चोरों ने दो घरों से नौ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चंडी में चोरी की घटना शाम को छह बजे हुई। वह भी घरवालों की मौजूदगी में। वहीं, नूरसराय में चोरों ने सुबह के छह बजे घर में घुसकर चोरी की। लोग इन घटनाओं से हैरान है। नूरसराय के मिलपर मोहल्ला निवासी पंकज निराला ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे घर में ताला लगाकर कोचिंग में पढ़ाने के लिए चले गये। साढ़े नौ बजे घर पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद था। गेट के उपर ल...