नई दिल्ली, जून 23 -- पानी पीना सिर्फ प्यास बुझाना ही नहीं है बल्कि शरीर को हेल्दी रखने का भी जरिया है। यह बात सभी जानते हैं कि दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है ताकि शरीर हाइड्रेट रहे और बॉडी के सारे फंक्शन ठीक से हों। यूं तो दिनभर में आपको जरूरी मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए। लेकिन कुछ ऐसे खास समय भी हैं, जब पानी पीना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। आयुर्वेद से ले कर मॉडर्न साइंस तक में पानी पीने की टाइमिंग को बहुत महत्व दिया गया है। कहा जाता है कि अगर सही समय पर पानी पिया जाए तो उसके फायदे और बढ़ जाते हैं। तो चलिए जानते हैं दिन के वो 5 समय, जब आपको जरूर पानी ले कर बैठ जाना चाहिए।सुबह उठते ही जरूर पीएं पानी सुबह उठते ही एक या दो गिलास पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है। दरअसल जब आप रात भर की लंबी नींद के बाद सुबह उठते हैं, तो ...