फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को लगातार परेशान कर रहा है। तपती दोपहर के साथ-साथ अब रातें भी गर्म और उमस भरी हो गई हैं। जिससे लोगों की नींद और मानसिक स्वास्थ्य दोनों असर पड़ रहा है। गर्मी के कारण लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है और कई लोग सिरदर्द, कमजोरी, ब्लड प्रेशर व घबराहट जैसी समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। ------- 40 डिग्री के पार रहा तापमान शनिवार को अधिकतम तापमान 40.3 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दरअसल, शहर में पिछले कुछ दिनों में गर्मी का सितम जारी है। सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। दोपहर तक झुलसा देनी वाली गर्मी लोगों का बुरा हाल कर रखा है, जिससे लोगों में मानसिक तनाव और चिड़चिड़पन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही...