अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। रात को भयंकर कोहरा और दिन भर शीतलहर चलने के कारण ठंड का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर दिन का तापमान 8 डिग्री लुढक कर 12.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो वर्तमान मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इसी तरह मौसम के बने रहने की संभावना जताई है। तापमान ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। शरीर के खुले हिस्से बर्फ की तरह ठंडे हो रहे हैं। गुरुवार की रात घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। बाइक सवारों के जैकेट इत्यादि भींग गए। शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के चलने से गलन और शीतलहर का दोहरा अटैक लोगों को झेलना पड़ा। ठंड के कारण हाथ भी काम नही कर रहे थे आग और हीटर ही बचाव के प्रमुख साधन सिद्ध हो रहे हैं। बोतल का पानी हलक के नीचे उतारने में लोगों को सोचना पड़ रहा है। ...