बहराइच, मई 16 -- बहराइच,संवाददाता। तराई क्षेत्र में भी दिनों दिन तापमान भी बढ़ने लगा है। जिसका नतीजा है कि लोग दोपहर में तेज धूप से बचने के लिए सिर पर गमछा व पल्लू डालकर लोग निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन व रात का भी तापमान तेजी से बढ़ेगा। भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह आठ बजे ही चटख धूप लोगों को बाहर निकलने से रोक रही है। दोपहर में भीषण गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। गुरुवार को दिन का तापमान 40.6 व रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। लिहाजा गर्मी से दिन व रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। इससे बचने के लिए लोग जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घरों से बाहर निकल रहे हैं। यहां तक की दोपहर में बाजारों में भी सन्नाटा पसर जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्...