किशनगंज, फरवरी 12 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मौसम में आ रहे बदलाव से घर-घर बीमारी पांव पसारने लगी है। जिले में दिन में धूप से गर्मी तो रात में सर्दी से बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की अस्पतालों में संख्या बढ़ी है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों के जान पर आफत बन सकती है। सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों का है। गौरतलब हो कि बीते दो दिनों से जिले में मौसम बदल रहा है। दिन में हो रही धूप से बदन पर गर्म कपड़े रखना मुश्किल हो रहा है। शाम को स्थिति यह रहती है कि गर्म कपड़े न पहनने पर बदन कांपने लगता है। दिन रात के तापमान में उताड़ चढ़ाव के कारण लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश आदि सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंच रहे हैं। उसके अलावा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक ...