मधेपुरा, जून 2 -- आलमनगर, एक संवाददातारतवारा थाना क्षेत्र के दिनेश हत्या मामले में आठ दिन बीतने बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस घटना में अभी नौ नामजद व अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी शेष है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि कपसिया के दिनेश सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी सौरभ कुमार को शनिवार की देर रात मुरौत शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि 24 मई की दोपहर किशनपुर-रतवारा पंचायत के कपसिया गांव के पास कटोरिया धार स्थित बहियार में फसल कटनी के दौरान हुई मारपीट व गोलीबारी में किसान दिनेश सिंह (50) की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जबकि उसका भतीजा आनंद राज उर्फ विकास सिर में गोली लगने से जख्मी हो गया था। दिनेश हत्याकांड में उसके भाई ने थाना में आवेदन देकर 10 व्यक्ति को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाय...