देवघर, जुलाई 8 -- कुंडा मोड़ पर चार दिनों पहले हुए गोलीकांड में मारे गए 25 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह केस में पुलिस ने सीमावर्ती बिहार के बांका नगर क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका में छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। बताते चलें कि बुधवार रात करीब 9 बजे कुंडा चौक पर दिनेश कुमार सिंह पर दो अपराधियों ने सरेआम चार गोलियां दाग दी थीं। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने पर दो घंटे बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। मृतक के बड़े भाई ने थाना में दो नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...