देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित कुंडा चौक पर 15 दिन पहले हुए दिनेश तुरी हत्याकांड में पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। 25 वर्षीय दिनेश तुरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इस किशोर ने नामजद आरोपी के कहने पर दिनेश की हत्या की थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन तकनीकी जांच और मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई अहम सुराग मिले हैं। गिरफ्तार किया गया किशोर कुंडा थाना क्षेत्र के ही एक मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह मुख्य साजिशकर्ता नहीं है बल्कि उसे हत्या करने के लिए उकसाया गया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद, रंगदारी और एक प्रेम प्रसं...