मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिनेश कुमार व योगेंद्र राम का चयन हुआ। वहीं, कार्यालय मंत्री अजय कुमार मुनचुन को कोषाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया जाए। मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार साहू ने बताया कि भारतीय रेलवे से अवकाश प्राप्त अधिकारी परशुराम प्रसाद ब्याहुत द्वारा पुस्तकालय के लिए हिंदी एवं संगीत विषय की कुछ पुस्तके भी समर्पित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...