गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- - दिनेश राज क्रिकेट अकादमी में बीआर शर्मा टूर्नामेंट हुआ गाजियाबाद, संवाददाता। दिनेश राज क्रिकेट अकादमी में शुक्रवार को बीआर शर्मा टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। मैच टर्फ क्रिकेट अकादमी और दिनेश राज क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ जिसमें दिनेश राज अकादमी ने पांच विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर टर्फ क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 123 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। वेदिक गुप्ता ने 20 और आर्यवीर ने 19 रन का योगदान दिया। दूसरी टीम से आरुष ने तीन और देव ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दिनेश राज अकादमी ने 15.4 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 125 रन बना लिए। आरव नरवाल ने 57 और देव भाटी ने 29 रन बनाए। टर्फ अकादमी से अद्विक गुप्ता ने दो विकेट लिए। आरव नरवाल मैन ऑफ द मैच बने। -वंदना

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...