गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- - दिनेश राज अकादमी पर हुआ बीआर शर्मा लिटिल चैंप टूर्नामेंट गाजियाबाद, संवाददाता। दिनेश राज अकादमी में चल रहे बीआर शर्मा लिटिल चैंप टूर्नामेंट में मंगलवार को मौलाना आजाद और दिनेश राज अकादमी के बीच मैच खेला गया। मैच में दिनेश राज अकादमी ने आठ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर मौलाना आजाद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। प्रत्यूष शुक्ला ने 64 और युवराज त्यागी ने 39 रन बनाए। विरोधी टीम से प्रणव ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए दिनेश राज अकादमी ने 22.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए। शौर्य शर्मा ने 74 और अंश ने 55 रन बनाए। शौर्य शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...