गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजगीर नालंदा (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में धाराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉ. सौरभ पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. पांडे ने बताया कि दिनेश मणि मिश्रा लगातार 21 वर्षों से निर्विरोध कर्मचारी नेता चुने जाते रहे हैं। वह कर्मचारियों के उत्कृष्ट नेतृत्व के प्रतीक माने जाते हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए दिनेश मणि मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान उनके मनोबल को और मजबूत करेगा तथा वह जीवनपर्यंत कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...