हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के वृंदावन में कारोबार के झगड़े में दिनेश बीड़ी वाले की बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। बचने की आस में घरवाले दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां मृत घोषित कर दिए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच शुरू कर दी है। मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गौरानगर कॉलोनी में देवी मंदिर के पास दिनेश बीड़ी के मालिक सुरेश चंद (68) परिवार संग रहते हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुरेश चंद का बड़े बेटे नरेश अग्रवाल (48) से कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम नरेश घर पर शराब पीकर पहुंचा था। इसके बाद पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। इससे नाराज होकर नरेश ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल से पिता पर गोली चला दी। गोली कंधे के पास लगी। सुरेश ...