बगहा, मई 31 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 के पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है। वहीं 2013 बैच धर्मेंद्र कुमार को पश्चिम चंपारण का डीएम बनाया गया है। डीएम दिनेश कुमार राय ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधिगणों व जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया है। इधर 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र कुमार को पश्चिम चंपारण का डीएम बनाया गया है। इसके पहले धर्मेंद्र कुमार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। धर्मेंद्र कुमार बगहा के एसडीएम पद पर रह चुके हैं। वर्तमान डीएम दिनेश कुमार राय की पदोन्नति सचिव के पद पर हुई है। इससे लोगों ने खुशी जताई है। वही नये डीएम स...