देहरादून, जुलाई 5 -- सहकारी गन्ना विकास समिति देहरादून के चुनाव में भाजपा नेता दिनेश चौहान को अध्यक्ष, सरला देवी को उपाध्यक्ष चुना गया। एमकेपी चौक के समीप समिति के भवन में शनिवार को चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी जिला सहायक निबंधक सहकारिता डा. बीएस मनरवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अपर जिला सहायक निबंधक सहकारिता आरके सुमन, सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति कुलदीप सिंह तोमर, सहायक लेखाकार गन्ना समिति मुहम्मद नदीर की देखरेख में चुनाव कराए गए। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। वीरेंद्र , फुरकाना, सुमन देवी, अवनीश कुमार, रघुबीर सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह को सदस्य चुना गया। उत्तराखंड शासन की ओर से नामित सदस्यों में सतीश कुमार और भगवान सिंह शामिल हैं। इससे पहले समिति की प्रबंधक कमेटी का निर्वाचन किया गया। इनमें विभिन्न क्षेत्रों से नौ निर्व...