अयोध्या, जून 27 -- बीकापुर। नवागंतुक तहसीलदार दिनेश कुमार ने गुरुवार को बीकापुर तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान इससे पहले तहसीलदार रहे राजेश कुमार वर्मा का 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने की वजह से गैर जनपद अलीगढ़ तबादला हो गया है। इसके बाद बीकापुर में तहसीलदार की कुर्सी खाली चल रही थी जो कि गुरुवार को आबाद हो गई। तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि इससे पहले वहां कुशीनगर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे जहां 3 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद उनकी नई तैनाती अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में हुई है। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकताएं है कि जनता को सुलभ न्याय मिले, उन्होंने कहा कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उनके प्रमुख लक्ष्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...