नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने इसे अनुचित बताया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को यूएई में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। हालांकि इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई। कार्तिक से पहले भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर सहित कई पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं के फैसले की निंदा की। वहीं कईयों ने ये भी कहा कि यह संकेत है कि अब टी20 क्रिकेट में श्रेयस के लिये जगह नहीं है। श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2014 के बाद पहली बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि फाइनल में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अय्यर को टीम से ...