नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आपको दर्जनों ऐसे क्रिकेटर मिल जाएंगे, जिन्होंने एक दर्जन इंटरनेशनल मैच नहीं खेले होंगे, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो एक दर्जन कप्तानों की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है। ये कोई और नहीं, बल्कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जिनके नाम ये अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है। वे 12 कप्तानी के अंडर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, जिनमें 11 भारतीय कप्तान हैं और एक पाकिस्तानी कप्तान है। वे किस-किसकी कैप्टेंसी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। उनके बारे में जान लीजिए। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं जो हैरान कर देते हैं, लेकिन दिनेश कार्तिक के इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव लग रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिनेश कार्तिक ने लगभग दो दशक लंबे और उतार-चढ़ाव भरे करियर में 11 अलग-अलग भार...