देवघर, जून 27 -- देवघर,प्रतिनिधि संगठन सृजन के लिए आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने गुरुवार को देवघर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू का कांग्रेस के वरीय नेता दिनेशानंद झा ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी को बाबानगरी का परंपरागत अंगवस्त्र भेंट किया। साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान प्रभारी से संगठन के मुद्दे पर गुफ्तगू करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया। प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की जानकारी देते हुए वरीय नेता दिनेशानंद झा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पांच दिनों तक झारखंड व संतालपरगना में रहेंगे। बाबानगरी से उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरूआत की है। यह हम सबों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इनके अनुभव का लाभ पूरे प्रदेश व संतालपरगना में कांग्रेस पार्टी को प्राप्त होगा और संग...