रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- दिनेशपुर, संवाददाता। बहुद्देशीय किसान ऋण समिति दिनेशपुर के अध्यक्ष पद पर कारणदीप सिंह और उपाध्यक्ष पद पर असीम मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर कारणदीप सिंह और उपाध्यक्ष पद पर असीम मंडल ने अपना नामांकन कराया। किसी और के नामांकन नहीं कराने पर दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी सुभाष रयाल ने विजेताओं को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से जिले और प्रदेश के विभिन्न समितियां के लिए डेलिगेटों को नामित किया गया। यहां प्रबंध निदेशक संजय कुमार, राजवीर सिंह यादव,छोटन सिंह, घनश्याम आर्य, दीपक मंडल,आशा विश्वास, बैजनाथ राजपूत,राजकुमार ठुकराल,हिमांशु सरकार,गगनदीप सिंह,गुरपेज सिह, सत्यजीत विश्वास, हरपाल सिंह, विश्वजीत मंडल, विकास सरकार, हरपाल सिह,सोनू...