रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- दिनेशपुर, संवाददाता। बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति में बुधवार को हरिदासपुर संचालक सीट के लिए मतदान हुए। त्रिकोणीय संघर्ष में ओमपाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवाशीष शील को 32 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। समिति परिसर में बुधवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चले मतदान में 426 में से 358 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें ओमपाल सिंह को 162 देवाशीष शील को 130 और मंनजोग सिंह को 60 मत प्राप्त हुए। मतगणना के बाद देर शाम को चुनाव अधिकारी सुभाष रैयाल ने ओमपाल सिंह को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यहां खटोला, चंडीपुर, चितरंजनपुर, जयनगर, दिनेशपुर नगर, रायपुर, नेताजी नगर, बुक्सौरा, मोतीपुर और श्रीरामपुर सीट पर संचालक पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। आज होंगे अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...