रुद्रपुर, अगस्त 2 -- दिनेशपुर, संवाददाता। एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कुकर्म करने के एक मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा कि पड़ोस के व्यक्ति ने उनके 14 वर्षीय बेटे को टॉफी चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ कुकर्म किया। आरोप है कि वह पिछले एक माह से कुकर्म कर रहा था। इस दौरान बेटा डर के कारण किसी को कुछ नहीं बता रहा था। उन्होंने कहा 2 दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर वीडियो आई, जिसमें आरोपी कुकर्म कर रहा है। जिसके बाद स्वजन जब शिकायत लेकर घर पहुंचे तो आरोपी ने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी के दो पुत्रों ने भी मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़...