रुद्रपुर, फरवरी 26 -- दिनेशपुर, संवाददाता। अन्य समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा बुधवार को धार्मिक टिप्पणी करने से लोग भड़क उठे। इस बात को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी मौके से भाग गया। इस पर हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने कांवड़ियों के साथ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद मामला शांत हुआ। बुधवार को महाशिवरात्रि पर नगर के मुख्य चौराहे पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक अन्य समुदाय के व्यक्ति ने धार्मिक टिप्पणी कर दी। इसको लेकर कहासुनी होने के बाद वहां लोगों का जमावड़ा देख आरोपी मौके से भाग गया। यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों के साथ हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने कालीनगर-मटकोटा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने आरोपी की वेल्डिंग की दुकान के सामने...