रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- दिनेशपुर। नगर एवं आसपास के बंगाली बहुल क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूजा का शुभारंभ 21 सितंबर को नवरात्रि से होगा। समिति अध्यक्ष रोहित मंडल ने बताया कि पूजा की शुरुआत परंपरागत माटी पूजन से हुई, जिसके बाद मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हुआ। बंगाली समाज इस पर्व को भव्यता से मनाता है, जो देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय की स्मृति में आयोजित होता है। पूजा शुक्ल पक्ष की षष्ठी से शुरू होकर विसर्जन तक नौ दिनों तक चलेगी। आयोजन समिति ने बुधवार को नगर के प्रथम व्यक्ति मनजीत कौर को निमंत्रण कार्ड सौंपा गया। यहां आयोजन समिति अध्यक्ष रोहित मंडल, गोविंद मंडल, सुकुमार सरकार, असित कुमार, विशु कुमार, राजू गाईन, हरिदास मंडल, अमल मंडल, सरोज मंडल, काजल राय, मृत्युंजय सरकार, दिवेन्दु राय, अर्जुन कुमार आदि मौज...