रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- दिनेशपुर, संवाददाता। बंगाली बाहुल्य क्षेत्र में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। क्षेत्रीय मूर्तिकार देवी मां की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सोमवार को कदली वृक्ष काटने की परंपरा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व महिलाओं ने नगर में शोभा यात्रा निकाली। बांग्ला वाद्य यंत्र ढाक, कासोर के साथ महिलाएं कदली वृक्ष के गंतव्य तक पहुंची। उसके बाद अमावस्या तिथि की समाप्ति के साथ प्रतिवाद लगते ही पुरोहित असित चक्रवर्ती और कमेटी अध्यक्ष रोहित मंडल की देखरेख में कदली वृक्ष को काटकर केले के कांद को मां के मंदिर के अंदर स्थापित कर दिया। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, नीतू मंडल मीना राय ,लक्ष्मी राय, सुनीता मिस्त्री, लक्ष्मी सरकार, प्रभा राय, सुनीता मंडल, आनं...