रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर-गदरपुर मार्ग स्थित भाखड़ा नदी के घाट पर बुधवार को ऐतिहासिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊधमसिंह नगर अमित नारंग और मंदिर के पुरोहित हर चेतन सरस्वती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना और गंगा आरती संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के बीच गंगा में दीप प्रवाहित किए, जिससे पूरा घाट 'गंगे हरि' के जयघोष से गूंज उठा। सुबह से ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भीड़ तट पर जुटी रही। सभी ने स्नान कर सुख-समृद्धि की कामना की। यहां पर घाट को गंगा घाट नाम दिया गया है। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, चंदननगर ग्राम प्रधान अमेला राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाती मंडल, सदस्य प्रत...