रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- दिनेशपुर। संवाददाता। क्षेत्र भर में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम है। मेले में स्थानीय कलाकारों के अलावा विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार रंगमंच पर अपने अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं। गुरुवार रात नगर के दुर्गा पूजा मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गदरपुर भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष रोहित मंडल एवं उनके टीम के द्वारा सम्मानित किया गया। संगीत संस्था स्वीट एंजल ग्रुप के बच्चों ने मां दुर्गा एवं धार्मिक गीतों पर नृत्यकर कार्यक्रम स्थल पर बैठे तमाम अतिथि एवं दर्शक को भाव विभोर कर दिया। वहीं शनिवार देवरात्रि दुर्गा पूजा मंच पर कलाकारों के द्वारा सामाजिक जात्रा गान रूपवान की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इस जात्रा गान को देख...