रुद्रपुर, फरवरी 7 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर के प्रधानमंत्री अटल उत्कृष्ट स्व.चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पुस्तक सम्भूति का विमोचन किया गया। दिनेशपुर इंटर कॉलेज के समक्ष ऑडिटोरियम में हुए वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य मधुसूदन मिश्र ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी और बंगाली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आशुतोष त्रिपाठी ने किया। यहां मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पाण्डे, विशिष्ट अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, प्रधानाचार्य...