रुद्रपुर, अगस्त 17 -- दिनेशपुर। क्षेत्र में पहली बार कुमाऊंनी रामलीला का आयोजन किया जाएगा। आदर्श कुमाऊंनी रामलीला आयोजन समिति ने धीरज कार्की को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। रविवार को कुल्हा चक्की मोड स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित बैठक में आदर्श कुमाऊंनी रामलीला समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला संचालन के लिए अध्यक्ष की कमान धीरज कार्की को दी गई। दुर्गा सिंह राणा उपाध्यक्ष और कैलाश पाठक महामंत्री बनाए गए। इसके अलावा उमेद सिंह रुमाल को कोषाध्यक्ष, हिम्मत सिंह कोरंगा को मंच संचालक नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...