काशीपुर, नवम्बर 29 -- दिनेशपुर। जानकारी के अनुसार गांव श्रीरामपुर निवासी दुखीराम राय अन्य मजदूरों के साथ कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के तुम्डमल्ला अनंतपुर में मजदूरी करने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को वह बालों की कटिंग करने के लिए बाजार जाने की बात कह कर कमरे से निकला था। रास्ते में किसी वाहन की चपेट में आकर वह कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह उसकी मृत्यु की सूचना स्वजनों को मिली। मौत की खबर मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। अब उसके साथी मजदूर मृतक के शव को घर लेकर आ रहे हैं। रविवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...