रुद्रपुर, जून 26 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर थाना अंतर्गत गांव बसंतीपुर में गुरुवार को रसोई घर में एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। नगर के निकटवर्ती गांव बसंतीपुर निवासी विकास अधिकारी की पत्नी 54 वर्षीय शांति अधिकारी गुरुवार को रसोई घर में खाना बना रही थीं। इस दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर बाजपुर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की एक पुत्री है, जिसका विवाह हो चुका है। तमाम लोगों ने घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। शोक जताने वालों में हरिपद मंडल, सुशील मंडल, नित्यानंद मंडल, विवेक दास, नैनी बढ़ई, राजेश बजाज, सुखदेव हालदार, ममता हालदार, हिमांशु सरकार, सुनीला मिस्त्री, काजल राय, र...